भारत के युवाओं में जापान जैसा राष्ट्रवाद होना चाहिए। एमडीएस यूनिवर्सिटी के वीसी कैलाश सोडानी ने कहा।

#2068
img_7037
==========================
एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी ने कहा कि भारत के युवाओं में जापान के नागरिकों जैसी राष्ट्रवाद की भावना होनाी चाहिए। 20 दिसंबर को राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना में राजकीय बांगड़ कॉलेज के एक समारोह में प्रो. सोडानी ने कहा कि 1945 में जब अमेरिका ने जापान पर परमाणु बम गिराया तो उसके बाद से जापान ने अमेरिका से सामान खरीदना बंद कर दिया। आज भले ही दुनिया भर के देश अमेरिका से मदद की दरकार रखते हों, लेकिन जापान एक ऐसा देश है जो एक पिन भी अमेरिका से नहीं खरीदता है। प्रो. सोडानी ने कहा कि असल में जापान के स्कूल और कॉलेजों में राष्ट्रवाद की भावना प्रबल की जाती है। इस राष्ट्रवाद की भावना की वजह से ही वर्ष 1945 में पस्त हुआ जापान, आज अपने उत्पाद दुनिया भर में निर्यात कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षक ही ऐसा व्यक्ति है, जो राष्ट्र भावना को प्रबल कर सकता है। आज देश में जो बदलाव आया है, उसी का परिणाम है कि लक्ष्मी से ज्यादा सरस्वती का महत्व होने लगा है।
अब टेन्ट में नहीं होती परीक्षा
प्रो. सोडानी ने कहा 2 वर्ष पूर्व जब उन्होंने एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति का पद संभाला था तब अनेक कॉलेजों में टेन्ट लगाकर विद्यार्थियों की परीक्षा करवाई जाती थी। यह मेरी कल्पना से परे बात थी क्योंकि कोई विद्यार्थी टेन्ट की कुर्सी और हलवाई की टेबल पर बैठकर कैसे परीक्षा दे सकता है? मैंने तीस नए परीक्षा केन्द्र स्वीकृत किए और आज किसी भी कॉलेज में टेन्ट में परीक्षा नहीं होती है। डीडवाना कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रेमचन्द की मांग पर प्रो. सोडानी ने हाथों-हाथ डीडवाना में महिला कॉलेज में भी परीक्षा केन्द्र खुलने की मंजूरी दे दी। प्रो. सोडानी ने कहा कि एमडीएस यूनिवर्सिटी से प्रदेश के 3 लाख 25 हजार विद्यार्थी जुड़े हुए हैं। परीक्षा प्रणाली से लेकर अंकतालिका, प्रमाण पत्र, डिग्री आदि वितरित करने का काम न केवल सरल किया गया है बल्कि पारदर्शी भी है।

(एस.पी.मित्तल) (21-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...