अजमेर में बिजली के निजीकरण के टेंडर फिर टले। चौतरफा हो रहा है विरोध

#2275
IMG_7656
=====================
अजमेर शहर की बिजली व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने का मामला एक बार फिर टल गया है। 21 फरवरी केा सायं 4 बजे प्राप्त टेन्डरों को खोला जाना था, लेकिन अजमेर डिस्कॉम के एमडी मेहाराम विश्नोई ने टेन्डर खोलने की प्रक्रिया को अंजाम नहीं दिया। विश्नोई ने माना कि फिलहाल हालात सामान्य नहीं है इसलिए टेन्डरों को निर्धारित समय पर खोला नहीं जा रहा है। अब सरकार जो निर्देश देगी, उसी के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। इससे पहले डिस्कॉम के पंचशील स्थित मुख्यालय पर दिन भर हंगामा होता रहा। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विद्युत कर्मचारी भी धरना-प्रदर्शन करते रहे। कर्मचारियों के नेता विनीत जैन ने आरोप लगाया कि डिस्कॉम के एमडी विश्नोई गलतबयानी कर रहे हैं। विश्नोई तो बिजली व्यवस्था को प्राईवेट कम्पनी को देने पर आमादा है। हो सकता है कि अगले एक-दो दिन में गुपचुप तरीके से टेन्डर खोलकर बिजली व्यवस्था प्राइवेट कम्पनी को दे दी जाए। जैन ने कहा कि अजमेर में कम्पनी के अधिकारियों को काम नहीं करने दिया जाएगा। मालूम हो कि निजीकरण के विरोध में ही कांग्रेस ने 18 फरवरी को अजमेर बंद करवाया था।
(एस.पी.मित्तल) (21-02-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...