काश! रोजा इफ्तार की सद्भावना कायम रहे। राजस्थान पत्रिका की इफ्तार पार्टी में दिखा कौमी एकता का मंजर।

#2714
काश! रोजा इफ्तार की सद्भावना कायम रहे।
राजस्थान पत्रिका की इफ्तार पार्टी में दिखा कौमी एकता का मंजर।
==============
सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की विश्व विख्यात दरगाह अजमेर में होने की वजह से रमजान माह में रोजा इफ्तार की दावतें अजमेर में अपेक्षाकृत ज्यादा होती हैं। 20 जून को भी राजस्थान पत्रिका की पहल पर समाजसेवी नीतिन शर्मा, मुन्नवर चिश्ती, अमित भंसाली, राजेश सोनी आदि के सहयोग से पुष्कर रोड स्थित लाल गढिय़ा समारोह स्थल पर जो इफ्तार पार्टी हुई उससे कौमी एकता का मंजर देखने को मिला। दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैय्यद जादगान के अध्यक्ष मोइन सरकार, सचिव वाहिद हुसैन अंगारा शाह, पूर्व अध्यक्ष गुलाम कीबरिया, तारागढ़ दरगाह कमेटी के सदर मोहसीन सुल्तानी के साथ जब मसाणिया भैरवधाम के उपासक चम्पालाल महाराज पुष्कर स्थित चित्रकूट धाम के उपासक पाठक महाराज, स्वामी कृष्णानंद, स्वामी समताराम, ईसाई धर्म गुरु फादर कॉसमॉस शेखावत, संसदीय सचिव सुरेश रावत, आईजी महेन्द्र चौधरी आदि एक साथ बैठे तो दो धर्मो का भेद खत्म हो गया। रोजा रखने वालों के साथ जब हिन्दू धर्म के प्रतिनिधियों ने भी प्लेट में रखे पिंड खजूर को खाया तो ऐसा लगा कि सभी धर्म एक समान हैं। राजस्थान पत्रिका की पहल पर हुए इस रोजा इफ्तार में कलेक्टर गौरव गोयल, एडीए चेयरमैन शिवशंकर हेड़ा, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, आदि भी उपस्थित रहे। पूर्व विधायक, मंत्री आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में पीछे नहीं रहे। पत्रिका के अजमेर संस्करण के सम्पादक उपेन्द्र शर्मा, सिटी चीफ युगलेश शर्मा आदि ने सभी अतिथियों का इस्तकबाल किया। हिन्दू और मुसलमान दोनों के नुमाइंदों ने उम्मीद जताई कि ऐसी सद्भावना हमेशा बनी रहे। नितिन शर्मा ने बताया कि हमारे इस इफ्तार का राजनीति से कोई सरोकार नहीं है। हमने धर्म गुरुओं के साथ-साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया। यही वजह रही की इस इफ्तार पार्टी में एक हजार से भी ज्यादा लोगों के शिरकत की। बाद में सभी मेहमानों की दस्तार बंदी भी की गई।
(एस.पी.मित्तल) (21-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...