दरगाह कमेटी के लापरवाह पूर्ण रवैए के विरोध में मुस्लिम एकता मंच का प्रदर्शन। ======
#2910
16 अगस्त को अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के मुख्य द्वारा पर मुस्लिम एकता मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार के अधीन काम करने वाली दरगाह कमेटी के लापरवाहपूर्ण रवैए की वजह से दरगाह में आने वाले जायरीन को परेशानी हो रही है। दरगाह कमेटी पर भेदभावपूर्ण तरीके से काम करने का भी आरोप लगाया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना रहा कि स्मार्ट सिटी की योजना के अन्तर्गत दरगाह के अंदर भी हैरिटेज लाईटें लग रही थीं, लेकिन दरगाह कमेटी ने लाईटों के काम को रूकवा दिया है। ईद के अवसर पर नमाजियों के लिए धूप से बचने के कोई इंतजाम नहीं किए गए। जबकि प्रतिवर्ष टेन्ट आदि लगाए जाते हैं। रमजान माह में नगर निगम द्वारा आयोजित रोजा अफ्तार के कार्यक्रम पर भी दरगाह कमेटी ने बेवजह का एतराज जताया है। दरगाह के अंदर आए दिन आवारा जानवरों के घुसने पर भी प्रदर्शनकारियों ने नाराजगी जताई। प्रदर्शन के बाद दरगाह कमेटी के कार्यालय पहुंच कर कमेटी के अध्यक्ष शेख अलीम और नाजिम आई.बी. पीरजादा को ज्ञापन दिया गया। अध्यक्ष और नाजिम ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में जायरीन की हर सहूलियत का ख्याल रखा जाएगा। ज्ञापन देने वालों में पार्षद अमाद चिश्ती, पीर नफीस मिया चिश्ती, शेखजादा जुल्फीकार, काजी मुनव्वर अली, उस्मान घडिय़ाली आदि शामिल थे।
एस.पी.मित्तल) (16-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)