अशोक गहलोत से बड़ मनाया सचिन पायलट ने अपना जन्म दिन। राजस्थान भर के समर्थक जयपुर में जुटे।
#2997
=====
7 सितम्बर को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने जयपुर में पार्टी के कार्यालय पर अपना जन्मदिन धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। जयपुर की सीमा से लगे अजमेर, टोंक, दौसा, नागौर, सवाई माधोपुर आदि जिलों के कार्यकर्ता तो बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ही, साथ ही प्रदेशभर के बड़े नेताओं ने जयपुर पहुंचकर पायलट को बधाई दी। सुबह दस बजे से माला पहनाने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह दोपहर बाद तक चलता रहा। नेता के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं की भीड़ कैसे जुटती है, यह सब जानते हैं। यही वजह रही कि सात सितम्बर को यह दिखाने का प्रयास किया गया कि सचिन पायलट का जन्मदिन पूर्व सीएम अशोक गहलोत से भी बड़ा है। गहलोत ने भी विगत दिनों ही अपना जन्मदिन मनाया था, तब भी उनके घर पर समर्थकों का दिन भी तांता लगा रहा। तब सोशल मीडिया पर समर्थकों ने यह दावा किया कि अशोक गहलोत आज भी प्रदेशभर में सार्वाधिक लोकप्रिय नेता हंै। गहलोत समर्थकों के प्रचार का जवाब पायलट समर्थकों ने आज कुछ ज्यादा ही उत्साह से दिया। इस मौके पर पायलट ने कहा कि प्रदेश भर में राज्य की भाजपा सरकार के प्रति नाराजगी है। ऐसे में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाना चाहिए। पायलट ने दावा किया कि अगले वर्ष राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
एस.पी.मित्तल) (07-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)