सिर पर कफन बांध कर धरने पर बैठ गए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला।

सिर पर कफन बांध कर धरने पर बैठ गए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला।
सवाई माधोपुर में हो सकते हैं हाईवे और रेल ट्रेक जाम।
==========
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सिर पर कफन बांध कर सवाई माधोपुर जिले के मेलारना डूंगर स्टेशन पर धरने पर बैठ गए हैं। बैंसला ने कहा है कि जब तक गुर्जर समुदाय को पांच प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे। राजस्थान में सरकार कांगे्रस की हो या भाजपा की। दोनों ने ही गुर्जरों को बेवकूफ बनाया है। लेकिन इस बार निर्णायक आंदोलन होगा। हम पूरी तैयारी के साथ धरने पर बैठे हैं। जब सवर्णों को गरीब मानकर दस प्रतिशत आरक्षण दिया जा सकता है। तब गरीब से गरीब गुर्जर समुदाय को पांच प्रतिशत आरक्षण क्यों नहीं दिया जा रहा? सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण देने में कांग्रेस और भाजपा ने जो एकजुटता दिखाई वैसी ही एकजुटता गुर्जरों के लिए भी दिखाई जानी चाहिए। कांग्रेस और भाजपा पिछले बीस वर्षों से गुर्जरों को आरक्षण देने का वायदा करती हैं, लेकिन आज तक भी गुर्जर समुदाय को आरक्षण नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के गुर्जरों में भारी रोष व्याप्त है। कोई भी सरकार इस मुगालते में न रहे कि आंदोलन कमजोर पड़ गया है। उन्होंने कहा कि गुर्जर समुदाय का पूरा समर्थन उन्हें प्राप्त है। वे हर कीमत पर गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिलवा कर रहेंगे।  उल्लेखनीय है कि कर्नल बैंसला और उनके समर्थक पहले ही कह चुके हैं कि आठ फरवरी के बाद सवाई माधोपुर जिले में हाइवे और रेल ट्रेक जाम किए जाएंगे। अब जब बैंसला बेमियादी धरने पर बैठ गए हैं तब हाईवे और रेल ट्रेक जाम होने की आशंका बढ़ गई है। पूर्व के आंदोलनों में भी गुर्जरों ने नेशनल हाइवे जाम करने के साथ साथ रेल पटरियां तक उखाड दी थी। बड़ी संख्या में गुर्जर रेल पटरियों पर बैठ जाते हैं जिससे ट्रेनों का आवागमन बंद हो जाता है। चूंकि इस समय राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है इसलिए रेल पटरियों की सुरक्षा की चिंता भी बढ़ गई है। देखना होगा कि आने वालों दिनों में गुर्जर आंदोलन से सरकार कैसे निपटती है।
एस.पी.मित्तल) (08-02-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
==========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...