पुष्कर की धार्मिक मर्यादा को बचाने के लिए अजमेर के एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सिंह का आभार।

पुष्कर की धार्मिक मर्यादा को बचाने के लिए अजमेर के एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सिंह का आभार।
इस बार नहीं होगी कपड़ा फाड़ होली।
==========
अजमेर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने स्पष्ट कह दिया है कि इस बार पुष्कर तीर्थ में कपड़ा फाड़ होली का आयोजन नहीं होगा। इस तरह का आयोजन न केवल पुष्कर तीर्थ की धार्मिक भावनाओं के विपरीत है बल्कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के विरुद्ध है। मालूम हो कि पिछले कई वर्षों से पुष्कर के कुछ लोगों की पहल पर ब्रह्मचैक में कपड़ा फाड़ होली का आयोजन होता है। धुलंडी के दिन इस अवसर पर ब्रह्मचैक में ऊंचाई पर एक तार बांधा जाता है और फिर होली खेलते खेलते एक दूसरे के कपड़े फाड़े जाते हैं। इस में विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। कई बार विदेशी महिलाओं के साथ अश्लीलता की घटनाएं भी होती है। अब भारतीय युवतियां भी इस आयोजन में भाग लेने लगी हैं। कपड़ा फाड़ होली को बंद करवाने के लिए कई बार मांग उठी, लेकिन पुष्कर के कुछ उत्साही युवाओं की वजह से आयोजन बंद नहीं हो पाया। 12 मार्च को कपड़ा फाड़ होली को लेकर पुलिस अधीक्षक राष्ट्रदीप सिंह ने पुष्कर में ही नागरिकों की बैठक की। इस बैठक में शामिल अधिकांश नागरिकों का कहना रहा कि कपड़ा फाड़ होली की वजह से पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक भी आयोजन के पक्ष में नजर आए। लेकिन वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर, कांग्रेस के नेता जगदीश कुर्डिया, होटल व्यवसायी बाबूलाल दग्दी भागचंद अदाली, दिनेश पाराशर आदि ने कहा कि यह आयोजन पुष्कर की धार्मिक मर्यादाओं के खिलाफ है इसलिए रोक लगनी चाहिए। एसपी राष्ट्रदीप ने भी माना कि कपड़ा फाड़ होली भारत की सनातन संस्कृति के अनुरूप नहीं है। यह अच्छी बात नहीं कि होली के नाम पर महिलाओं तक के कपड़े फाड़े जाए। उन्होंने माना कि होली का पर्व सद्भावना और भाईचारे का है। लोग एक दूसरे पर रंग डालकर जश्न मनाते है, लेकिन ऐसे आयोजन में फूहड़ता और अश्लीलता नहीं होनी चाहिए। बैठक में एसपी ने साफ कहा कि इस बार 21 मार्च को धुलंडी के दिन ब्रह्मचैक में कपड़ा फाड़ होली का आयोजन नहीं होगी। यदि किसी ने प्रयास किया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी। इस बार यह भी ध्यान रखा जाएगा कि होली के पर्व पर कोई ट्रांस पार्टी भी न हो साथ ही नशीले पदार्थों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। एसपी ने आयोजकों को हिदायत दी कि यदि उनके निर्देशों का पालन नहीं हुआ तो फिर सख्त कार्यवाही होगी। उनके लिए पुष्कर की धार्मिक मर्यादा को कायम रखना जरूरी है। हो सकता है कि किन्हीं कारणों से पूर्व में पुलिस ने ऐसे आयोजन की अनुमति दे दी हो। लेकिन मेरे रहते हुए ऐसी अनुमति नहीं  दी जाएगी। एसपी के सख्त निर्देशों से भले ही पुष्कर के कुछ लोग मायूस हो लेकिन आमलोग खासकर धार्मिक प्रवृत्ति के लोग खुश हैं। शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के विजय तत्ववेदी ने भी कपड़ा फाड़ होली पर रोक लगाने के लिए एसपी का आभार जताया है।
एस.पी.मित्तल) (13-03-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Attachments area
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...