12 हजार से भी ज्यादा मतदान केन्द्रों पर बिजली सप्लाई के पुख्ता इंतजाम।

12 हजार से भी ज्यादा मतदान केन्द्रों पर बिजली सप्लाई के पुख्ता इंतजाम।
अजमेर शहर में टाटा पावर भी मुस्तैद। 
बिजली बंद होने पर ईवीएम भी बंद हो सकती है।
======== 
राजस्थान के जिन 13 संसदीय क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होना है वहां के छह संसदीय क्षेत्रों के 9 जिलों में अजमेर विद्युत वितरण निगम के द्वारा बिजली सप्लाई की जाती है। निगम के प्रबंधन निदेशक वीएस भाटी ने बताया कि छह संसदीय क्षेत्रों के 12 हजार से भी मतदान केन्द्रों पर बिजली एक मिनट भी न जाए इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चूंकि सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम और वीपीपेट से मतदान हो रहा है इसलिए बिजली की सप्लाई को बनाए रखना जरूरी है। हालांकि मतदान टीम के पास बेट्री बैकअप की सुविधा होती है, लेकिन ऐसी सुविधा एक घंटे के लिए ही मिल पाती है। ऐसे में बिजली की सप्लाई अनिवार्य है। यदि एक घंटे से ज्यादा बिजली बंद रहती है तो ईवीएम भी बंद हो सकती है। मतदान किसी भी तरह प्रभावित न हो इसके लिए निगम ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पिछले एक माह से तैयारियां चल रही थी। जिस फीडर से मतदान केन्द्र तक बिजली पहुंच रही है, वहां के तार आदि की जांच पड़ताल पहले ही कर ली गई। निगम की व्यवस्था के अनुरूप तीन चार बूथ पर एक कर्मचारी की नियुक्ति की गई है। इस कर्मचारी के मोबाइल नम्बर क्षेत्रीय चुनाव अधिकारियों को उपलब्ध करवाए गए हैं। ताकि सप्लाई में गड़बड़ी होने पर तत्काल सुधारा जा सके। फीडर पर भी एक कर्मचारी की अलग से नियुक्ति की गई है। हाल ही में डूंगरपुर, चित्तौड़, रामसमंद आदि जिलों में निर्वाचन विभाग ने अस्थाई कनेक्शन की मांग की थी। निगम ने मांग के अनुरूप सभी जगह कनेक्शन उपलब्ध करवाएं हैं। निगम का प्रयास है कि किसी भी मतदान केन्द्र पर एक मिनट के लिए भी बिजली बाधित न हो। जहां तक ड्यूटी में लगे निगम के कर्मचारियों के वोट डालने का सवाल है तो अधिकांश कर्मचारियों की नियुक्ति उनके मतदान केन्द्र के आसपास ही की गई है। सभी कर्मचारी अपना वोट भी डाल सकेंगे। फिर भी यदि किसी कर्मचारी को वोट डालने में कोई परेशानी हो रही है तो वह सीधा मुझ से सम्पर्क कर सकता है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी कर्मचारी का मतदान केन्द्र दूर होगा तो  उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की कई है। मतदान वाले दिन किसी भी केन्द्र पर बिजली की समस्या होने पर उनके मोबाइल नम्बर 9829032509 पर भी किसी भी समय संवाद किया जा सकता है। मतदान बिना किसी बाधा के सम्पन्न हो इसके लिए निगम पूरी तरह तैयार है।
टाटा पावर भी मुस्तैद:
अजमेर शहर में बिजली वितरण का कार्य टाटा पावर कंपनी के पास है। कंपनी के कॉरपोरेट हैड आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के सभी मतदान केन्द्रों पर बिजली नियमित सप्लाई के लिए एफआरटी टीम का गठन किया गया है। यह टीम मुश्किल से पांच मिनट में बिजली की बाधा को दूर करने में सक्षम है। जिन ट्रांसफार्मर से मतदान केन्द्र को बिजली की सप्लाई हो रही है उन ट्रांसफार्मर की जांच पहले ही मशीनों से करवा ली गई है। कंपनी का प्रयास है कि किसी भी मतदान केन्द्र की बिजली बंद नहीं हो। हालांकि जोन वार शिकायत केन्द्र बने हुए हैं, लेकिन फिर भी कोई समस्या होने पर मोबाइल नम्बर 9928979000 पर सीधे उनसे संवाद किया जा सकता है। श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का पर्व है। इसमें टाटा पावर भी अपनी भूमिका निभा रहा है।
एस.पी.मित्तल) (28-04-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Attachments area
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...