अजयमेरु प्रेस क्लब ने लिए पत्रकारों के हित में अनेक निर्णय।
पुत्री के विवाह पर मिलेगा 21 हजार रुपए का लिफाफा।
============
अजमेर के अजयमेरु प्रेस क्लब की कार्यकारिणी की एक बैठक में पत्रकारों के हित में अनेक निर्णय लिए गए हैं। क्लब के अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल और महासचिव नवाब हिदायतउल्ला ने बताया कि क्लब के सक्रिय सदस्यों की पुत्री के विवाह के अवसर पर क्लब की ओर से 21 हजार रुपए का लिफाफा उपहार में दिया जाएगा। यह निर्णय एक मई से लागू हो गया है। चूंकि क्लब के अधिकांश सक्रिय सदस्य श्रमजीवी हैं इसलिए सालाना शुल्क एक हजार रुपए से घटा कर छह सौ रुपए तथा मासिक शुल्क सौ रुपए से घटा कर मात्र पचास रुपए कर दिया गया है। साठ वर्ष से अधिक उम्र वाले सक्रिय सदस्यों से अब कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इतना ही नहीं अब मात्र एक हजार रुपए में सक्रिय सदस्यता दे दी जाएगी। घाटे की पूर्ति सबद्ध और आमंत्रित सदस्यों के शुल्क में बढ़ोत्तरी की जाएगा। अब क्लब की सबद्ध सदस्यता के लिए 51 सौ रुपए की जगह 11 हजार तथा आमंत्रित श्रेणी की सदस्यता के लिए 21 हजार के बजाए 31 हजार रुपए लिए जाएंगे। सालाना शुल्क एक हजार रुपए ही रहेगा। क्लब की एफडीआर को भी पन्द्रह लाख से बढ़ा कर 18 लाख रुपए करवा दिया गया है। क्लब की गतिविधियों को लगातार बढ़ाया जाएगा। अजयमेरु प्रेस क्लब के कामकाज के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9829270154 पर सुरेश कासलीवाल तथा 9214003786 पर नवाब हिदायतउल्ला से ली जा सकती है।