फर्जी डीजीपी ने पीडि़ता के पति का एनकाउंटर करवाने की धमकी भी दी थी। लगातार नहीं की चैट।
=========
राजस्थान के डीजीपी कपिल गर्ग के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अजमेर की एक महिला से पचास हजार रुपए की मांग करने के बहुचर्चित प्रकरण में अब यह बात भी सामने आई है कि आरोपी युवक ने महिला के पति का एनकाउंटर करवाने की धमकी भी दी थी। महिला का कहना है कि इस धमकी के बाद वह बेहद डर गई और अजमेर के अलवर गेट पुलिस स्टेशन पर मामला दर्ज करवाया। महिला ने कहा कि जनवरी में उसने फ्रेंड्स रिक्वेस्ट स्वीकार की थी लेकिन लगातार चैट नहीं की। हम दोनों में कोई संवाद नहीं हुआ। लेकिन 13 मई को जब युवक ने हाय हेलो की तो मैंने भी उाचित जवाब दिया। लेकिन जब डीजीपी कपिल गर्ग बने युवक ने पचास हजार रुपए की मांग की तो फिर मुझे उसकी नीयत पर शक हुआ। युवक जिस तरह से ऑन लाइन पैसे भेजने की बात कह रहा था उससे भी लगा कि यह व्यक्ति डीजीपी नहीं हो सकता है। आरोपी का यह भी कहना रहा कि यदि पचास हजार रुपए की राशि नहीं दी तो उसके फोटो के साथ छेड़कानी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा। पीडि़ता का कहना है कि उसने पुलिस को विस्तृत जानकारी दे दी है। उल्लेखनीय है कि 16 मई को अजमेर के पुलिस अधीक्षक राष्ट्रदीप सिंह ने पत्रकारों को इस घटना के बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि आरोपी युवक जल्द गिरफ्तार हो जाएगा।