राजस्थान में 75 अरब में से 62 अरब रुपए की राशि किसानों के नाम से गलत लोगों ने ले ली। क्या अशोक गहलोत की सरकार अब ये राशि वापस केन्द्र सरकार के खाते में जमा करवाएगी? चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के परिवार द्वारा ली जा रही किसान सम्मान निधि की भी जांच हो-भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी।
20 मार्च को दैनिक भास्कर के अंदर के पृष्ठों पर एक महत्वपूर्ण खबर प्रकाशित हुई है, इस खबर में बताया गया है कि कांग्रेस शासित राजस्थान में किस तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि का दुरुपयोग हो रहा है। केन्द्र सरकार इस योजना की राशि राज्य सरकार द्वारा दी गई सूची के आधार पर ही जरूरतमंद किसानों को भुगतान करती है। 6 हजार रुपए प्रतिवर्ष दी जाने वाली यह राशि सीधे पात्र किसानों के खाते में डाली जाती है। यदि भास्कर की खबर सही है तो राजस्थान में अब तक सात किश्तों में 75 अरब 66 करोड़ 59 लाख 84 हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका है। लेकिन जांच में यह पाया गया कि 62 अरब 16 करोड़ 64 लाख 68 हजार रुपए की राशि उन किसानों या अमीरों को दी गई, जो इस योजना के दायरे में नहीं आते हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्थान में इस योजना का किस तरह दुरुपयोग हो रहा है। विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा कहना है कि अब अपात्र किसानों से राशि वसूल कर केन्द्र सरकार के खाते में जमा करवाई जाएगी। लेकिन सवाल उठता है कि क्या अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अपात्र किसानों से राशि वापस ले पाएगी। सवाल यह भी है कि आखिर अपात्र किसानों की सूची राज्य सरकार ने केन्द्र को क्यों दी? जांच में पता चला है कि जिन मालदार लोगों के पास कृषि भूमि है उन्होंने भी गरीब किसान बनकर किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त कर ली। ऐसे लोगों के पास लक्जरी कारें शानदार बंगले आदि की सुविधाएं हैं। यहां तक कि डॉक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति, सांसदों और विधायकों के परिवार के सदस्यों तथा सरकारी अधिकारियों तक ने गरीब किसान बनकर राशि हड़प ली। जबकि नियमानुसार इनकम टैक्स देने वाला व्यक्ति इस योजना में शामिल नहीं हो सकता है। इसी प्रकार 10 हजार रुपए से अधिक पेंशन प्राप्त करने वाला व्यक्ति भी किसानों की यह राशि नहीं ले सकता। डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील आर्किटेक्ट आदि वर्ग के लोगों को भी योजना के दायरे से बाहर रखा गया है। भले ही ऐसे लोगों को पास कृषि भूमि हो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि उन्हीं गरीब किसानों के लिए है, जिन्हें खेती के समय बीज खरीदने के लिए भी पैसों की जरूरत होती है। लेकिन राजस्थान में इस योजना का लाभ मालदार और प्रभावशाली लोगों ने उठाया।
चिकित्सा मंत्री के परिवार की जांच हो:
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने मांग की है कि प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के परिवार से जुड़े जिन लोगों ने किसान सम्मान निधि प्राप्त की है, उसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। देवनानी ने बताया कि रघु शर्मा के परिवार के सदस्यों द्वारा सम्मान निधि प्राप्त किए जाने का मामला हाल ही में विधानसभा में भी उठा था। देवनानी ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है प्रभावशाली लोग गरीब किसानों का हक मार रहे हैं।
S.P.MITTAL BLOGGER (20-03-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511