राधा विहार के निवासियों ने अजमेर के जिला कलेक्टर प्रकाश पुरोहित और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का आभार जताया। क्षेत्रीय पार्षद प्रतिभा पाराशर की मांग पर संपूर्ण रिवर फ्रंट पर सौंदर्यीकरण के काम की स्वीकृति। रिवर फ्रंट पर पौधारोपण के समय पार्षद ज्ञान सारस्वत के कार्यों की भी सराहना की गई।

27 अगस्त को अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और अजमेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आनासागर झील से जुड़ी बांडी नदी के किनारे पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बांडी नदी पर रिवर फ्रंट के तहत सौंदर्यीकरण का काम किया गया है। 27 अगस्त को पौधारोपण का कार्यक्रम पुष्कर रोड स्थित हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य बी ब्लॉक की आवासीय (राधा विहार) कॉलोनी में रखा गया। संभागीय आयुक्त वीणा प्रधान, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, एडीए के आयुक्त अक्षय गोदारा, जिला परिषद के सीईओ गौरव सैनी, संपादक ब्लॉगर एसपी मित्तल, क्षेत्रीय पार्षद प्रतिभा पाराशर, कॉलोनी की विकास समिति के अध्यक्ष संजय लढ्ढा, सचिव संपत सिंह जैन, संतोष कंसवा, पार्षद बनवारी लाल शर्मा आदि ने रिवर फ्रंट पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर कॉलोनी के निवासियों ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का आभार जताया। बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने कलेक्टर से कहा कि रिवर फ्रंट के बनने से पहले इस स्थान पर गंदगी रहती थी, लेकिन अब सुंदर पाथवे बन गया है, जिस पर कॉलोनीवासी सुबह शाम वॉक करते हैं। इससे कॉलोनी का सौंदर्यीकरण भी हुआ है। इसी मौके पर क्षेत्रीय पार्षद प्रतिभा पाराशर ने कहा कि बांडी नदी का कुछ किनारा सौंदर्यीकरण से छुट गया है, इस पर कलेक्टर राजपुरोहित ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बांडी नदी का जो क्षेत्र छुट गया है, उस पर भी सौंदर्यीकरण किया जाए। विकास समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि एडीए की इस आवासीय कॉलोनी में बाबा रामदेव मंदिर के नाम पर जगह छोड़ी गई है, लेकिन कुछ लोगों ने मंदिर की जमीन पर अवैध तौर पर निर्माण कर लिया है। कलेक्टर ने एडीए के आयुक्त अक्षय गोदारा को ऐसे अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कॉलोनी के वरिष्ठ सदस्य अरविंद गर्ग ने कलेक्टर से आग्रह किया कि इस आवासीय कॉलोनी में जो भूखंड स्कूल के लिए आरक्षित किया है,उस भूखंड पर सामुदायिक भवन बनाने की मंजूर दी जाए। कॉलोनी के आसपास पहले से ही सरकारी स्कूल चल रहे हैं। पौधारोपण के अवसर पर पार्षद ज्ञान सारस्वत के कार्यो की भी सराहना की गई। पार्षद सारस्वत ने ही दो वर्ष पहले इसी बांडी नदी के किनारे पौधे लगवाए थे। अब वो पौधे पेड़ बनकर शोभा बढ़ा रहे हैं। पौधों की रक्षा के लिए सारस्वत ने तारबंदी भी करवाई थी, जिस पर लाखों रुपया खर्च हुआ था। कलेक्टर राजपुरोहित ने भी माना कि पहले से ही पेड़ लगे होने की वजह से रिवर फ्रंट का सौंदर्य और बढ़ गया है। कॉलोनी वासियों ने भरोसा दिलाया कि इस रिवर फ्रंट के सौंदर्य को बरकरार रखा जाएगा। समारोह में स्मार्ट सिटी के एडिशनल चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा, अरविंद अजमेरा, एडीए के एक्ससीएन राजेंद्र कुड़ी, स्मार्ट सिटी के प्रचार प्रभारी योगेश सारस्वत आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन रतिका शर्मा ने किया। S.P.MITTAL BLOGGER (27-08-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...