राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आरएसएस की आलोचना करने से पहले संघ की शाखा में जाएं। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अनिता भदेल ने कहा कि विधायक देवनानी मेरे बड़े भाई के समान हैं। शिव शंकर हेड़ा सवालों के जवाब टाल रहे हैं। बीडी कारोबारी भाटी बंधुओं का प्रभाव मात्र 3-4 वार्डाे में।
=========
8 अक्टूबर को एसपी मित्तल टाक शो में राजस्थान की पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री और अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार विधायक बनी श्रीमती अनिता भदेल से सीधा संवाद हुआ। भदेल ने कहा कि प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत अक्सर आरएसएस की आलोचना करते हैं। यदि गहलोत संघ की शाखा में जाएंगे तो उनकी सोच बदल जाएगी। भदेल ने कहा कि भाजपा के शासन में जब वे महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री थीं, तब आंगनबाड़ी से लेकर खिलौना बैंक तक की योजनाओं को गति दी थी, लेकिन अब कांग्रेस सरकार की मंत्री ममता भूपेश का अपने विभाग पर प्रभावी नियंत्रण नहीं है। भदेल ने टांक शो में शहर भाजपा अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, जिला प्रमुख वंदना नोगिया आदि से जुड़े सवालों के बेबाक जवाब दिया। भदेल ने कहा कि अजमेर उत्तर के भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी मेरे बड़े भाई के समान हैं। झगड़े की अफवाह मीडिया फैला है। भदेल का यह इंटरव्यू यू-ट्यूब पर देखा जा सकता है। यू ट्यूब SPMittal Talk show लिखने भदेल का इंटरव्यू देखने को मिल जाएगा। मेरा आपसे आग्रह है कि मेरे चैनल को सब्सक्राइब भी करें। इंटरव्यू सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्मों पर भी उपलब्ध है।
एस.पी.मित्तल) (08-10-19)
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)