भारतीय महिलाएं भी सीमा पर जाकर पाकिस्तान को धूल चटा सकती हैं। अजमेर के विजय स्मारक पर सिंदूर शौर्य मातृ शक्ति श्रृंखला ।

24 मई की शाम को अजमेर के बजरंगगढ़ स्थित विजय स्मारक पर सिंदूर शौर्य मातृ शक्ति श्रृंखला बनाई गई। इसमें बड़ी संख्या में सर्व समाज की महिलाओं ने भाग लिया। सिंदूरी रंग की साड़ी पहनी महिलाएं जब हाथ में तिरंगा लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगा रही थी, तब विजय स्मारक का माहौल देशभक्ति पूर्ण हो गया। जोश से भरी महिलाओं ने भारतीय सेना के समर्थन में भी जमकर नारे लगाए। महिलाओं की प्रतिनिधि श्वेता फौजदार और मनिषी इंदौरिया ने कहा कि गत 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमारी महिलाओं का जो सिंदूर उजाड़ने का काम किया उसका जवाब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर दिया। पाकिस्तान में चल रहे 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्यवाही से पता चलता है कि हमारी सेना में कितना दम है। जब हमारी सेना ने पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही उड़ा दिया तब पूरी दुनिया ने भारतीय सेना के शौर्य को देखा। उन्होंने कहा कि भारत की प्रत्येक महिला भी सीमा पर जाकर पाकिस्तान को धूल चटाने की क्षमता रखती है। सेना के सम्मान के लिए ही अजमेर में सिंदूर शौर्य मातृ शक्ति शृंखला बनाई गई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत में रह कर ही गद्दारी का काम कर रहे हैं। उन्हें अब मातृ शक्ति को समझ लेना चाहिए। जब हम जैसी महिलाएं सीमा पर जाने को तैयार है तो गद्दारों को भी सबक सिखा सकती है। देश ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर वोमिका सिंह के माध्यम से भारतीय महिलाओं की शक्ति देख ली है। इन दोनों सैन्य महिला अधिकारियों ने जिस बुद्धिमता के साथ ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी उसकी प्रशंसा दुनिया भर में हो रही है। इस अवसर पर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर वोमिका सिंह के समर्थन में भी नारे लगाए गए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर मातृ शक्ति के ऐसे प्रदर्शन होते रहेंगे। 

S.P.MITTAL BLOGGER (25-05-2025)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...