किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरा चार्टर प्लेन। भाजपा नेताओं ने कहा सपना पूरा हुआ।

#2509
IMG_8424 IMG_8425
=================
अजमेर जिले के किशनगढ़ में निमार्णाधीन हवाई अडडे पर 27 अप्रेल को एक चार्टर प्लेन उतरा। हालांकि एयरपोर्ट अभी विधिवत रूप से शुरू नहीं हुआ है, लेकिन ट्रायल के लिए एक निजी कम्पनी ने अपना चार्टर प्लेन दिल्ली से किशनगढ़ भेजा और फिर वापस किशनगढ़ से दिल्ली लाया गया। चार्टर प्लेन के उतरने पर पुष्कर के भाजपा विधायक और संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, किशनगढ़ के भाजपा विधायक भागीरथ चौधरी आदि ने यात्रियों का स्वागत किया। इस अवसर पर रावत ने कहा कि किशनगढ़ एयरपोर्ट का जो सपना देखा था, वह आज पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एयरपोर्ट से नियमित विमान सेवाएं शुरू होगीं। उन्होंने कहा कि यह संयोग है कि आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में सस्ती विमान सेवा की शुरूआत की है और आज ही हमारे किशनगढ़ एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन उतरा है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना ही है कि साधारण व्यक्ति को भी हवाई यात्रा करवाने का रास्ता खोला गया है। जहां कार टैक्सी वाले दस रुपए प्रति किलोमीटर किराया वसूलते हैं, वहीं पीएम मोदी मात्र 6 रुपए प्रति किलोमीटर किराए पर हवाई यात्रा करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ एयरपोर्ट को भी सस्ती हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा ताकि अजमेर जिले का आम आदमी भी हवाई जहाज में दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता आदि बड़े शहरों का सफर कर सकें।
व्यवसायिक उड़ान अगस्त से :
किशनगढ़ एयरपोर्ट के महाप्रबंधक संजीव जिंदल ने बताया कि इस एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानें अगस्त माह से शुरू हो सकेंगी। फिलहाल व्यावसायिक उड़ान की कोई बुकिंग नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ का एयरपोर्ट आधुनिक सुविधा से सुसज्जित है। यहां सुरक्षा का भी पुरा ख्याल रखा गया है।
एस.पी.मित्तल) (27-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...