मंत्री बनाने वाले अमित शाह क्या मंत्री बनेंगे ?
मंत्री बनाने वाले अमित शाह क्या मंत्री बनेंगे ? कमान शाह के पास ही रहेगी। शपथ से पहले तक गुप्त रहेंगे नाम। अटलजी की समाधि पर जुटेंगे भाजपा सांसद। ममता बनर्जी नहीं लेंगी भाग।
समाधि पर जुटेंगे भाजपा सांसद:
30 मई को शपथ वाले दिन सभी भाजपा सांसद दिल्ली में रहें, इसके लिए पीएम मोदी ने 30 मई को सुबह 11 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर श्रद्वाजंलि सभा रखी है। इसमें सभी भाजपा सांसदों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
जिन मोदी शाह को गुण्डा कहा, उनके शपथ ग्रहण समारोह में कैसे शामिल हो सकती हैं ममता बनर्जी ?
29 मई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वे 30 मई को दिल्ली में होने वाले नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी। ममता ने ट्वीट कर कहा साॅरी मोदीजी मैं आपके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकूंगी। जबकि एक दिन पहले ममता बनर्जी ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की बात कही थी। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के उन 54 कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी आमंत्रित किया है, जिनकी हत्या ममता के शासन में हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों को बुलाने से ही ममता बनर्जी नाराज हुई है। ममता का कहना है कि बंगाल में कोई राजनीतिक हत्या नहीं हुई। वैसे भी ममता बनर्जी उन मोदी शाह के शपथ ग्रहण समारोह में कैसे भाग ले सकती है, जिन्हें उन्होंने गुण्डा कहा था। सब जानते है कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ममता ने नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को गुण्डा कहा था। मोदी को तो देश का प्रधानमंत्री मानने से ही इंकार कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी नरेन्द्र मोदी ने सनातन संस्कृति का पालन करते हुए ममता बनर्जी को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। सब जानते हैं कि चुनाव में मोदी और भाजपा को हराने के लिए ममता ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन इसके बावजूद भी बंगाल में भाजपा को 18 सीटें मिल गई। यह तो अच्छा हुआ कि पूरे देश में भाजपा की जीत हो गई नहीं तो ममता बनर्जी हारे हुए मोदी और शाह का कचूमर निकाल देती। ममता ने अपने शासन में उन तत्वों को हावी किया है जो देश की एकता और अखण्डता तोड़ना चाहते हैं। बंगाल के लोगों ने भाजपा को 18 सीटें इसलिए दिलवाई है ताकि ममता के कसाई राज से छुटकारा मिल सके। नरेन्द्र मोदी को अब ममता दीदी भले ही उपहार में कुर्ता न दे, लेकिन मोदी को बंगाल के लोगों की सुरक्षा पहले करनी चाहिए।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========