दिव्यांग कन्याओं को शक्ति दे मां दुर्गा। कम से कम सामान्य तो बनाए ही। शुभदा में हुआ कन्या पूजन का विशेष कार्यक्रम।

#1812
img_6073 img_6074
======================
4 अक्टूबर को अजमेर के कोटडा के बी.के.कौल नगर स्थित शुभदा दिव्यांग स्कूल में कन्याओं और मां दुर्गा की पूजा की शुरूआत हुई। इस तरह की विशेष पूजा अब पूरे नवरात्र चलेगी। शुभदा के निदेशक गौरव माथुर ने इस विशेष पूजा समारोह की शुरूआत मुझसे करवाई। माथुर ने स्वयं दो दिव्यांग कन्याओं के पैर धोए और मैंने माता की चुनरी कन्याओं को ओढ़ाई। इसके बाद मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई तथा शक्ति प्रदान करने के लिए आरती हुई। नवरात्रा में हर व्यक्ति मां दुर्गा से सम्पन्नता के साथ-साथ शक्ति भी मांगता है। शक्तिशाली व्यक्ति और ताकतवर होने के लिए झोली फैला कर मां दुर्गा के सामने खड़ा होता है। मैंने शुभदा में मां दुर्गा से प्रार्थना की कि इन दिव्यांग कन्याओं को कम से कम सामान्य कन्या तो बना दो। ये कन्याएं आपसे कोई ताकत नहीं मांग रही, ये तो सिर्फ इतना चाहती है कि उनका मस्तिष्क सामान्य तौर पर काम करने लगे। भारतीय संस्कृति में कन्या को देवी माना गया है। यदि इसी देवी को अपनी ही सुध न हो तो फिर मां दुर्गा को कोई चमत्कार करना होगा। जिन परिवारों में दिव्यांग संतानें खासकर कन्याएं हैं, उन परिवारों की पीड़ा का एहसास करना बहुत कठिन है। मां दुर्गा ऐसे माता-पिता को दिव्यांग बच्चों को पालने-पोसने की भी ताकत दे। सामान्य बच्चा जब थोड़ा सा भी बीमार पड़ जाता है, तो माता-पिताओं को सबसे ज्यादा चिन्ता होती है। उन माता-पिता की परेशानी और चिन्ता का अंदाजा लगाया जाए, जो जिंदगी भर दिव्यांग बच्चों को पालने पर मजबूर हैं। ऐसे बच्चों के लिए ही शुभदा स्कूल खोला गया है, जहां दिव्यांग बच्चों को मानसिक तौर पर सामान्य कामकाज कर लेने का अभ्यास कराया जाता है। नवरात्र में जो लोग मां दुर्गा से शक्ति मांग रहे हैं, उन्हें एक बार शुभदा के निदेशक गौरव माथुर, (मोबाइल नंबर 9252624249) से भी सम्पर्क साधना चाहिए।
(एस.पी. मित्तल) (4-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...