नोटबंदी पर प्रधानमंत्री को मिला दरगाह दीवान का समर्थन =======================

#1961
img_6600
नोटबंदी को लेकर भले ही देश की विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल रही हो, लेकिन इस मुद्दे पर सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह के दीवान और मुस्लिम धर्मगुरु सैयद जैनुल आबेदीन का समर्थन प्रधानमंत्री को मिला है।
14 नवंबर को दरगाह दीवान आबेदीन ने एक बयान जारी कर पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट बंद करने के सरकार के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस फैसले से ना केवल काला धन सामने आएगा बल्कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री का यह निर्णय गरीब और आमजन के पक्ष में है। दीवान ने अपने बयान में माना कि काले धन और नकली करेंसी की वजह से आतंकवाद को भी बढ़ावा मिल रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री ने एक ही फैसले से देश विरोधी तत्वों को मार गिराया है। सरकार का यह फैसला राजनीतिक नहीं देशहित में है। उन्होंने माना कि फिलहाल इस फैसल से देशवासियों को परेशानी हो रही है, लेकिन आने वाले समय में देश तेजी से विकास करेगा।
(एस.पी.मित्तल) (14-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...