100 करोड़ की रकम को मायावती ने दलित की राजनीति से जोड़ा। ====

#2088
100 करोड़ की रकम को मायावती ने दलित की राजनीति से जोड़ा।
=======================
27 दिसंबर को बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक प्रेस कान्फ्रेंस की। इस कान्फ्रेंस का मकसद बैंक में जमा 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की रकम पर सफाई देना था। मायावती ने माना कि दिल्ली की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जो एक सौ पांच करोड़ की राशि जमा हुई है, वह बसपा के चंदे तथा उनके भाई आनन्द कुमार की है। यानि मायावती ने यह मान लिया कि 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद उन्होंने 500 और एक हजार रुपए के नोट बैंक में जमा कराए हैं। लेकिन मायावती ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि दलित की बेटी होने के कारण उन्हें तंग किया जा रहा है। भाजपा को यह पच नहीं रहा कि दलित की बेटी यूपी की सीएम बने, इसलिए ईडी और इनकम टैक्स विभाग को मेरे पीछे लगा दिया गया है। जो राशि बैंक में जमा कराई गई है, उसका पूरा हिसाब मेरे पास है। चंदे में 500 और हजार के नोट ही लिए जाने के सवाल का जवाब भी मायावती ने स्वयं ही दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता छोटी-छोटी राशि चंदे के तौर पर एकत्रित करते हैं और फिर बाद में अपने स्तर पर बड़े नोट लेकर मुझे जमा करवाता है। मैं स्वयं अगस्त से अक्टूबर तक यूपी में रही, इसलिए लोगों ने दिल खोलकर चंदा दिया। भाजपा और नरेन्द्र मोदी चाहे जितना जुल्म कर लें, लेकिन इससे मुझे ही राजनीतिक फायदा होगा। सौ करोड़ की रकम के प्रकरण में मायावती दोषी हैं या नहीं। यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन सवाल उठता है कि क्या जिस पार्टी की नेता को तीन माह में 100 करोड़ रुपए चंदे के तौर पर मिल रहे हैं, वह दलित हो सकता है? यह माना कि मायावती पिछड़ी जाति से संबंध रखती हैं, लेकिन सब जानते हैं कि मायावती अपार सम्पत्ति की मालिक हंै। आय से अधिक सम्पत्ति होने का मामला भी मायावती पर चल चुका है। नोटबंदी के बाद मायावती पहली ऐसी नेता सामने आई है, जिन पर आरोप लगे हैं। अच्छा होता कि मायावती आरोपों का जवाब देती, लेकिन मायावती ने स्वयं को दलित की बेटी बताकर पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया। देखना है 100 करोड़ की रकम पर मायावती ने दलित राजनीति का जो कार्ड खेला हैं। उसका असर यूपी विधानसभा के चुनाव पर कितना पड़ता है। अलबत्ता मायावती की इस बात में दम है कि अब सभी राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे का उजागर होना चाहिए।
एस.पी.मित्तल) (27-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...