फुटबॉल टूर्नामेंट से भी बनेगी अजमेर की पहचान। स्मार्ट सिटी में बढ़ रही है फुटबॉल प्रेमियों की संख्या। =

#2676
फुटबॉल टूर्नामेंट से भी बनेगी अजमेर की पहचान। स्मार्ट सिटी में बढ़ रही है फुटबॉल प्रेमियों की संख्या।
=====================
अजमेर के पटेल मैदान पर चल रही सम्राट पृथ्वीराज चौहान राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 11 जून को मेरे सहित प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी व राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष पिंकेश जैन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह मोहन खण्डेलवाल, जी न्यूज के क्षेत्रीय चैनल के संभाग प्रभारी मनवीर सिंह चुंडावत आदि अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर पिंकेश जैन का कहना रहा कि आने वाले दिनों में इस फुटबॉल टूर्नामेंट की वजह से अजमेर की एक अलग पहचान बनेगी। जैन ने राज्यस्तरीय टूर्नामेंट करवाने के लिए नगर निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत का आभार जताया। इस अवसर पर मेयर गहलोत ने कहा कि जब अजमेर स्मार्ट सिटी बन रहा है तब फुटबॉल प्रेमियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। रोजाना शाम 6 बजे से होने वाले 2 मैचों को देखने के लिए अब शहरवासियों का आकर्षण बढ़ा है। संघ के विभाग कार्यवाह मोहन खण्डेलवाल का कहना रहा कि इस टूर्नामेंट से अजमेर में खेल भावना को बढ़ावा मिला है। खेल हमेशा अनुशाासन की सीख भी देते हैं। इस अवसर पर मैंने सुझाव दिया कि फुटबॉल की प्रतियोगिता अब शहर के सभी 60 वार्डों में करवाई जाए। मनवीर चुंडावत ने सुझाव दिया कि फुटबॉल के इस मैदान पर अब कोई अन्य समारोह नहीं होना चाहिए। प्रतियोगिता के संयोजक पार्षद नीरज जैन ने बताया कि रात के समय मैदान पर रोशनी के लिए 360 फल्ड लाईटें लगाई गई हैं। इसके साथ ही दर्शकों के आकर्षण के लिए प्रश्नोत्तरी भी रखी गई है। प्रतियोगिता का समापन 18 जून को होगा। प्रदेश भर की 16 टीमें भाग ले रही हैं। विजेता और उप-विजेता टीम को क्रमश: 51 व 31 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि इस टूर्नामेंट की तैयारी पिछले दो माह से की जा रही थी। मैच के रैफरी भी मध्य प्रदेश से बुलाए गए हैं ताकि प्रतियोगिता में निष्पक्षता बनी रहे। टीमों के खिलाडिय़ों के आवास, भोजन आदि की व्यवस्था निगम की ओर से की गई है।
एस.पी.मित्तल) (12-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...