देवनानी वो फार्मूला बताएं, जिससे अजमेर में दो या एक दिन में पेयजल की सप्लाई हो सके।

देवनानी वो फार्मूला बताएं, जिससे अजमेर में दो या एक दिन में पेयजल की सप्लाई हो सके। यूं जलदाय विभाग के इंजीनियरों को फटकारने से कुछ नहीं होगा।
=========
अजमेर शहर से भाजपा के विधायक और प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने 23 सितम्बर को जिला कलेक्टक्र आरती डोगरा की उपस्थिति में जलदाय विभाग के इंजीनियरों को फटकार लगाते हुए कहा कि अजमेर शहर में दो या तीन दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित की जाए। देवनानी ने इंजीनियरों से कहा कि सप्लाई का समय भी निश्चित होना चाहिए, चूंकि देवनानी मंत्री है, इसलिए इंजीनियरों को फटकार सुननी ही पड़ी। पेयजल संकट को देवनानी भी अच्छी तरह समझते हैं। असल में इस बार बीसलपुर बांध में बरसात का पानी नहीं आया है। इसलिए इंजीनियरों ने अभी से ही कटौती शुरू कर दी है। इसका नतीजा है कि अजमेर शहर में भी पेयजल की सप्लाई तीन और चार दिन में एक बार की जा रही है। अजमेर के नागरिक लगातार मांग कर रहे है। कि बीसलपुर बांध से जयपुर को दिए जाने वाले पानी में से कटौती की जाए और अजमेर शहर में कम से कम दो दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित की जाए। देवनानी को भी पता है कि वर्तमान में अजमेर जिले के लिए प्रतिदिन 300 एमएलडी और जयपुर के लिए करीब 600 एमएलडी पानी बीसलपुर बांध से लिया जा रहा है। देवनानी अजमेर के साथ हो रहे इस भेदभाव को मिटाने के लिए एक शब्द भी नहीं बोलते। अजमेर वासियों के यह समझ में नहीं आ रहा है कि जयपुर को ज्यादा पानी क्यों दिया जा रहा है? जबकि जयपुर में आज भी अधिकतम 36 घंटे में पेयजल की सप्लाई हो रही है, यदि देवनानी को अपने शहर के लोगों को परेशानी की इतनी ही चिंता है तो इंजीनियरों को वो फार्मूला बताए जिसमें एक या दो दिन में पानी की सप्लाई हो सके। जयपुर के मुकाबले अजमेर के लिए बीसलपुर बांध से पानी लेने की मांग करने की हिम्मत देवनानी में नहीं है और बेवजह इंजीनियरों पर दोष थोप रहे हैं। जहां तक कलेक्टर डोगरा का सवाल है तो वे राजनेताओं के तमाशे को अच्छी तरह समझती हैं, जब देवनानी स्वतंत्र प्रभार के मंत्री रहते हुए कोई दबाव नहीं बना पा रहे, तब इंजीनियरों को फटकार लगाने से क्या फायदा। बीसलपुर बांध से अजमेर और जयपुर के लिए कितना पानी लिया जावे। इसका निर्णय उच्च स्तर पर सरकार ही लेती है। अभी जब बरसात के मौसम में अजमेर में तीन चार दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई हो रही है तो गर्मी के दिनों में सप्लाई के क्या हालात होंगे। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। देवनानी भी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो एक सप्ताह के अंतराल में पेयजल की सप्लाई हो रही है।
एस.पी.मित्तल) (24-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...