सीएम अशोक गहलोत को मिले स्मृति चिन्हों की नीलामी।

सीएम अशोक गहलोत को मिले स्मृति चिन्हों की नीलामी।
प्राप्त राशि शहीदों के परिवारों को दी जाएगी। एक सकारात्मक पहल।
==========
3 मार्च को जयपुर में उन स्मृति चिन्हों की नीलामी शुरू की गई जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिले। स्मृति चिन्हों से प्राप्त राशि राजस्थान के शहीद के परिवारों को दी जाएगी। इस नीलामी में अधिक से अधिक लोग भाग ले सके इसके लिए गहलोत ने स्वयं ट्विटर पर जानकारी दी। गहलोत की अपील पर प्रदेश भर के लोग जयपुर पहुंचे और स्मृति चिन्हों की खरीद की। 14 फरवरी को पुलवामा में जो चालीस जवान शहीद हुए उनमें अनेक राजस्थान के हैं। नीलामी पर आयोजित समारोह में गहलोत ने कहा कि पूर्व में जब करगिल युद्ध हुआ था तब भी वे प्रदेश के सीएम थे। कोई 56 जवान राजस्थान के शहीद हुए उन्हें अधिकांश शहीद जवानों के घरों पर जाने का अवसर मिला उन्हें पता है कि शहीद जवान के परिजनों की पीड़ा क्या होती है। 20-22 साल का जवान जब शहीद होता है तो घर में माता-पिता के साथ दादा-दादी भी होती हैं। सभी की पीडा को समझा जा सकता है। मैंने करगिल युद्ध के दौरान भी शहीद परिवारों को सहयोग किया और अब पुलवामा हमले के बाद भी परिवारों को भरपूर सहयोग किया जा रहा है। स्मृति चिन्हों की निलामी तो एक उदाहरण है। लोगों को शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्हें संतोष है कि उनकी अपील पर प्रदेश भर में सकारात्मक असर हुआ है। बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करवा रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश भर से आए लोगों ने शहीद परिवारों की मदद के लिए सीएम को ड्राफ्ट, चेक, नकद राशि आदि भेंट की।
एस.पी.मित्तल) (02-03-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...