अहमदाबाद के मशहूर चिकित्सक अजमेर में 18 अगस्त को मरीजों की मुफ्त में जांच करेंगे। 

अहमदाबाद के मशहूर चिकित्सक अजमेर में 18 अगस्त को मरीजों की मुफ्त में जांच करेंगे।
किरण रावत को मिला जी वीमेंस अवार्ड।

==================

अहमदाबाद के शेल्बी अस्पताल के मशहूर चिकित्सक डॉ. हिमांशु माथुर, मुंजाल पांडया और डॉ. अरविंद पायशी 18 अगस्त को अजमेर के केसी काम्प्लेक्स के निकट छोटा धड़ा की नसिया के परिसर में प्रात: 10 बजे से मरीजों की मुफ्त में जांच पड़ताल करेंगे। महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु पदमावती केन्द्र के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक छाजेड़ और अध्यक्ष कमल गंगवाल ने बताया कि शिविर में जोड़ प्रत्यारोपण, कैंसर, कमर रोग आदि से जुड़े मरीज अपने रोग की जांच करवा सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नम्बर 7724188882 पर पंजीयन कराया जा सकता है। नि:शुल्क शिविर अजयमेरु केन्द्र व दिगम्बर जैन बीस पंथ नागौरी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में लगाया जा रहा है। अजमेर के लोगों के लिए महत्वपूर्ण अवसर है, जब अहमदाबाद के मशहूर चिकित्सक उपलब्ध होंगे। शिविर को सफल बनाने में गजेन्द्र पंचौली, विजय जैन, राजकुमार गर्ग, गुंजल माथुर, संतोष पंचौली, निकिता पंचौली, कौशिनोक जैन, दिनेश पाटनी, मनोज गोधा, दीपाली माथुर, नितिन दोषी आदि की सक्रिय भूमिका है। शिविर के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9829007484 पर कमल गंगवाल से ली जा सकती है।
किरण को अवार्ड:
अजमेर में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता किरण रावत को जी वीमेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 11 अगस्त को जयपुर के होटल मेरियट में आयोजित भव्य समारोह में प्रदेश की 18 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, जी मीडिया के सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव ने प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अतिथियों का कहना रहा कि समाज में महिलाओं को प्रोत्साहन मिलना चाहिए।
एस.पी.मित्तल) (12-08-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...