राजस्थान में 1 जून से बाजार खोलने पर राहत मिलना मुश्किल। जिला स्तर पर भी नहीं हो रही कोई प्रशासनिक कवायद। प्रदेश में 8 जून तक लागू है सख्त लॉकडाउन। अमरीका से आए 22 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अजमेर में चिकित्सा विभाग को सौंपे। गौ सारथी मुहिम के तहत अब तक 300 ट्रॉली हरा चारा गायों को खिलाया।

हालांकि राजस्थान में 8 जून की सुबह 6 बजे तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा हो रखी है। लेकिन जिस तरह पड़ौसी राज्यों में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है, उसे देखते हुए राजस्थान में भी उम्मीद जताई जा रही है कि बाजार खोलने को लेकर कोई रात मिलेगी। लेकिन 31 मई को राज्य और जिला स्तर पर ऐसी कोई प्रशासनिक कवायद देखने को नहीं मिली। जिसके अंतर्गत बाजार खोले जा रहे हों। हालांकि अब प्रदेशभर में नए संक्रमित व्यक्तियों के मिलने की संख्या प्रतिदिन दो हजार ही रह गई है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाजारों को खोलकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। 31 मई को ही विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वर्चुअल समारोह में गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों संक्रमण की जो दूसरी लहर चली उसमें वेंटिलेटर भी काम नहीं आए। जिस तरह से घर परिवार और रिश्तेदारों का निधन हुआ वह अपने आप में दुखदायी है। सीएम गहलोत का यह कथन और भावनाएं बताती है कि राजस्थान में 1 जून से कोई राहत मिलना मुश्किल है। सीएम नहीं चाहते कि विगत दिनों की तरह सरकारी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की भीड़ आए और अनेक लोगों की मृत्यु हो जाए। जहां तक दिल्ली का सवाल है तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने औद्योगिक इकाइयों को शुरू करने और निर्माण कार्य चालू करने का निर्णय लिया है। राजस्थान में इन दोनों ही क्षेत्रों को लॉकडाउन में शामिल नहीं किया है। यानी राजस्थान में उद्योग और निर्माण स्थलों पर पहले से ही काम हो रहा है। हरियाणा में ऑड-ईवन व्यवस्था के अंतर्गत तीन-चार घंटे बाजारों को खोलने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार पड़ौसी राज्य गुजरात में भी बाजारों को अनलॉक करने का काम शुरू हो गया है। लेकिन राजस्थान में ऐसी कोई प्रक्रिया अभी तक अपनाने का निर्णय नहीं लिया गया है। इससे प्रतीत होता है कि प्रदेश में 8 जून की सुबह तक सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा। यहां यह खासतौर से उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले कम हो जाने के बाद भी 15 जून तक लॉकडाउन लगाए रखने की घोषणा कर दी गई है। राजस्थान में किराना, बेकरी, डेयरी आदि की दुकानें लॉकडाउन में भी सप्ताह में चार दिन प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक खुली रखी जा रही है। इनमें शराब की दुकानें भी शामिल हैं। फल और सब्जी के ठेले को तो शाम पांच बजे तक माल बेचने की छूट है।22 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे:राजस्थान महिला कल्याण मंडल चचियावास की ओर से 31 मई को 22 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चिकित्सा विभाग को सौंपे गए हैं। संस्थान के निदेशक राकेश कौशिक ने बताया कि अमरीका में सक्रिय सामाजिक संस्था विभा ने यह कंसंट्रेटर भिजवाए हैं। महिला कल्याण मंडल की ओर से अमरीका की संस्थाओं को आग्रह किया गया था। कौशिक ने बताया कि सभी 22 कंसंट्रेटर अब अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिए जाएंगे। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 7976157902 पर राकेश कौशिक से ली जा सकती है।300 ट्रॉली चारा:अजमेर की सामाजिक संस्था सारथी आपके साथ द्वारा चलाई गई गौ सारथी मुहिम में अब तक 300 ट्रॉली हरा चारा गायों को खिलाया जा चुका है। एक ट्रॉली चारे की कीमत करीब 1 हजार 500 रुपए प्रति है। संस्था के अध्यक्ष मनीष गोयल और देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि हरा चारा नगर निगम की पंचशील स्थित गौशाला में दिया जाता है। नगर निगम की ओर से गायों को इसी गौशाला में रखा जाता है। लोग अपने जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ आदि के अवसर पर गायों के लिए धनराशि दे इसके लिए लगातार मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9928086468 पर मनीष गोयल से ली जा सकती है। S.P.MITTAL BLOGGER (31-05-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9602016852To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...