अजमेर जिला परिषद की साधारण सभा में हंगामा। सदस्यों ने कहा सरपंचों और अफसरों ने मिलकर लूट मचा रखी है।

#1889
img_6389
======================
26 अक्टूबर को अजमेर जिला परिषद की साधारण सभा में जोरदार हंगामा हुआ। जिला प्रमुख वंदना नौगिया ने हालात को नियंत्रण में करने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। हंगामे के दौरान ही बघेरा की ग्रामीण महिला अनिता बेहोश हो गई। उप जिला प्रमुख टीकम चौधरी भी अनिता के पक्ष में खड़े नजर आए। चौधरी का कहना रहा कि संबंधित सरपंच और अधिकारी मिलकर अनिता को तंग कर रहे हंै। पीडि़त महिला के चबूतरे की भूमि पर पट्ट काट दिए गए हैं। अधिकांश सदस्यों ने कहा कि जिला परिषद के पास कोई अधिकार नहीं है। ऐसे में सदस्यों की भी कोई परवाह नहीं करता। सारे अधिकार सरपंचों के पास हंै। ऐसे में अधिकारियों और सरपंचों ने मिलकर अजमेर में लूट मचा रखी है। किसी भी विभाग का अधिकारी जिला परिषद के सदस्यों की सुनता ही नहीं है। जबकि एक सदस्य 50 हजार मतदाताओं में से चुनकर आता है। सदस्यों ने जिला प्रमुख से कहा कि वे अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर सदस्यों का सम्मान करवाएं। गणेश जाट, शंकर धाकड़ आदि सदस्यों का कहना रहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क, सफाई आदि को लेकर हालात बिगड़े हुए हैं। सभा में मात्र 2 विधायक सुरेश सिंह रावत और रामनारायण गुर्जर उपस्थित रहे। भाजपा विधायकों और सांसद सांवरलाल जाट की गैर मौजूदगी भी चर्चा का विषय रही।
(एस.पी. मित्तल) (26-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...