अजमेर के वैशाली नगर में आवासीय भूखंड पर बनी सात दुकानें सीज। 

अजमेर के वैशाली नगर में आवासीय भूखंड पर बनी सात दुकानें सीज।
अब सभी बाजारों और मुख्य मार्गों में खलबली।

====================

21 अगस्त को अजमेर नगर निगम की आयुक्त सुश्री चिन्मयी गोपाल (आईएएस) के आदेश से वैशाली नगर से सटे माकड़वाली रोड (बीकानेर मिष्ठान भंडार के सामने) बनी सात दुकानों को सीज कर दिया गया है। इन दुकानों की कीमत कोई पन्द्रह करोड़ रुपए बताई जा रही है। निगम के सीज नोटिस के अनुसार दुकानों का मालिक खुशीराम शर्मा को बताया गया है। शर्मा ने केशव नगर हाउसिंग सोसायटी का आवासीय भूखंड खरीदा था। लेकिन आवासीय परिसर के स्थान पर व्यावसायिक निर्माण कर लिया। निगम की ताजा कार्यवाही से अजमेर के प्रमुख बाजारों और मुख्य मार्गों पर आवासीय भूखंडों पर बने व्यावसायिक संस्थानों के मालिकों में खलबली मच गई है। यदि आवासीय भूखंडों पर बनी दुकानों को अवैध मानकर सीज किया जाता है तो आधा शहर सीज हो जाएगा। हालांकि आयुक्त ने पहले ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी कर रखे हैं, लेकिन फिलहाल खुशीराम शर्मा की दुकानें ही सीज की गई है। भाजपा के पार्षद चन्द्रेश सांखला ने पूर्व में आरोप लगाया था कि खुशीराम शर्मा के भूखंड पर दुकानों का निर्माण भाजपा के पार्षद वीरेन्द्र वालिया ने करवाया है। निर्माण के दौरान ही सात में से छह दुकानें एक करोड़ बीस लाख रुपए के हिसाब से बेच दी गई। सातवीं दुकान को दो करोड़ रुपए में बेचा गया। सांखला ने भी दुकानों को सीज करने के लिए निगम की आयुक्त को शिकायत की थी। वहीं पार्षद वालिया ऐसे आरोपों से पहले ही इंकार कर चुके हैं। वालिया ने सांखला पर व्यक्तिगत द्वेषता रखने का आरोप लगाया है। वालिया ने कहा कि 21 अगस्त को माकड़वाली रोड पर जो दुकानें सीज की गई है उनसे मेरा कोई सरोकार नहीं है। दुकानों के निर्माण और बेचान में मेरी कोई भूमिका नहीं है। वालिया ने भी सांखला के अवैध निर्माणों की शिकायत नगर निगम में की है, लेकिन फिलहाल सांखला की शिकायत पर कार्यवाही की जा रही है।
एस.पी.मित्तल) (21-08-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...