गौ माता का पूजन और 251वीं हरे चारे की ट्रॉली।

गौ माता का पूजन और 251वीं हरे चारे की ट्रॉली।
अजमेर में श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला का विशाल परिसर बन सकता है आकर्षक स्थल।
राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव ने दिए हैं 10 लाख रुपए। 

==========
एक मार्च को मेरा यह सौभाग्य रहा कि अजमेर के लोहागल रोड स्थित श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला  में गौ माता की पूजा करने और गायों को हरा चारा खिलाने का अवसर मिला। 251वीं हरे चारे की ट्रॉली का चारा गायों को खिलाया गया। असल में पिछले दस माह से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की अजमेर शाखा से जुड़े पदाधिकारी प्रतिदिन एक ट्रॉली हरा चारा इस गौ शाला की साढ़े तीन सौ गायों को खिला रहे हैं। एक ट्रॉली की कीमत करीब दो हजार रुपए है। यानी दस माह में पांच लाख रुपए का चारा गायों को खिलाया गया है। जिला शाखा के अध्यक्ष गिरीराज अग्रवाल ने बताया कि पदाधिकारियों के घर परिवार में होने वाले सुख-दु:ख के कार्यक्रमों के अवसरों पर गौशाला में चारा वितरित किया जाता है। शादी की वर्षगांठ से लेकर जन्मदिन तक के शुभ कार्यों में एक ट्रॉली हरा चारा गायों को खिलाया जाता है। इसी परिवार में बुजुर्ग सदस्य की मृत्यु के 12वें दिन या फिर पुष्प स्मृति में एक ट्रॉली चारा गौशाला में डलवाया जाता है। गत 250 दिनों से लगातार इस परंपरा को निभाया जा रहा है। चूंकि किसी एक व्यक्ति पर भार नहीं है, इसलिए पांच लाख रुपए का हारा चारा गायों को खिलाया जा चुका है। यह परंपरा आगे भी निरंतर जारी रहेगी। गौशाला में हरा चारा देने के लिए मोबाइल नम्बर 9414237814, 9414007815 व 9829028986 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार अग्रवाल सम्मेलन और अभियान की जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9413345456 पर अध्यक्ष गिरीाज अग्रवाल से सम्पर्क किया जा सकता है।
आकर्षक स्थल बन सकता है गौशाला का परिसर:
अजमेर का लोहागल रोड अब शहरी सीमा में शामिल हो गया है। इसी रोड पर श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला का सैकड़ों बीघा वाला विशाल परिसर है। पशुशाला तो थोड़ी सी भूमि पर चल रही है, लेकिन परिसर के संरक्षण और समुचित विकास में राकेश हटूका, नवनीत परनामी, संजय अत्तार, लक्ष्मीनारायण हटूका, राजेन्द्र अग्रवाल, रवि ऐरन, अमित पंसारी, अजय अग्रवाल, अंकित बंसल, अंशु सिंघल, सर्वेश गर्ग आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। पशुशाला की सैकड़ों बीघा भूमि को संभाल कर रखना भी चुनौती पूर्ण कार्य है। हालांकि जो स्वार्थी व्यक्ति गौशाला की भूमि पर बुरी नीयत रखेगा, उसे गौ माता का श्राप मिलेगा ही। गौ संरक्षण के लिए देश के लाखों धर्मप्रेमी लगे हुए हैं, ऐसे श्रद्धालुओं के लिए अजमेर की यह गौशाला उपयुक्त स्थान है। यहां गौ माता की सेवा तो की ही जा सकती है साथ ही बंजर पड़ी इस भूमि को आकर्षक भी बनाया जा सकता है। भूमि का उपयोग गौशाला के विस्तार के साथ-साथ कृषि उद्योग से जुड़े कार्यों के लिए भी हो सकता है। गौशाला को पर्यटन और धार्मिक स्थल के तौर पर भी विकसित किया जा सकता है। अभी भी ऐसे बहुत से लोग जुड़े हैं जो सेवा भावना से काम कर रहे हैं। बरसात में गायों को सुरक्षित रखने के लिए टीन शेड निर्माण हेतु राज्यसभा के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने अपने सांसद कोष से दस लाख रुपए की राशि दी है। अब अजमेर विकास प्राधिकरण गौशाला में टीनशेड का निर्माण करवा रहा है। इसी प्रकार जयपुर के कारोबारी और धर्मप्रेमी कृष्ण स्वरूप भूप ने भी दस लाख रुपए की राशि दे रहे हैं। इससे गौशाला की चारदीवारी और एक छोटा टीनशेड  का निर्माण होगा। गौशाला के प्रबंधकों को सोलर प्लांट लगाने की सख्त आवश्यकता है ताकि बिजली के बिल से बचा जा सके। दस किलो वाट के सोलर प्लांट  पर करीब चार लाखर रुपए का खर्चा आएगा। केन्द्र सरकार अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने पर करीब दो हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है। अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने में यह गौशाला आकर्षक का केन्द्र बन सकती है। लोहागल के मुख्य रोड पर स्थित होने के कारण इस गौशाला का खास महत्व है। गौशाला के कामकाज के संबंध में संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल (अत्तार) से मोबाइल नम्बर 6377642646 पर जानकारी ली जा सकती है।
(एस.पी.मित्तल) (01-03-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...